बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट पर बिफरी बेटियां , आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो पहुंची एसपी के द्वार

जिला सिरमौर एसपी कार्यालय नाहन पहुंची दो बेटियों ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ हुई मारपीट को लेकर एसपी को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में यहां मारपीट को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। तो वहीं शिकायत में संबंधित पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर भी अवगत करवाते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए

Oct 4, 2023 - 19:25
Oct 4, 2023 - 19:31
 0  140
बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट पर बिफरी बेटियां , आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो पहुंची एसपी के द्वार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  04-10-2023
जिला सिरमौर एसपी कार्यालय नाहन पहुंची दो बेटियों ने अपने बुजुर्ग पिता के साथ हुई मारपीट को लेकर एसपी को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में यहां मारपीट को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। तो वहीं शिकायत में संबंधित पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर भी अवगत करवाते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। 
मीडिया से रूबरू हुई शिकायतकर्ता बहने सुनीता व पुष्पा ने बताया कि उनका घर माजरा क्षेत्र में पड़ता है यहां घर के बाहर उनके पिता द्वारा स्कूटी लगाई गई थी जिसको पड़ोसियों ने पहले तो गिरा कर तोड़ा और फिर उनके पिता के साथ मारपीट की। मामले को लेकर शिकायत संबंधित पुलिस थाना को की गई तो पुलिस थाना में तैनात कर्मचारियों ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। 
उन्होंने बताया कि वह समाज सेवा में कार्य करती हैं , लेकिन आज उनके ही पिता के साथ अन्याय हो रहा है। पुलिस को शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिला के एसपी से संबंधित मामले में सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow