जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें अधिकारी : प्रतिभा सिंह

सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को मंडी में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जनता के हित के कार्यों को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को समझें और उनके समाधान के लिए काम करें। जहां कमियां हैं उन्हें दूर करें

Oct 4, 2023 - 19:20
 0  7
जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल करें अधिकारी : प्रतिभा सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  04-10-2023
सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को मंडी में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जनता के हित के कार्यों को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं को समझें और उनके समाधान के लिए काम करें। जहां कमियां हैं उन्हें दूर करें। उन्होंने बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया। 
उन्होंने विभागों से कई केंद्रीय योजनाओं में भारत सरकार से बजट न मिलने के मामले तुरंत उनके ध्यान में लाने को कहा। उन्होंने कहा कि वे इसमें केंद्र सरकार से मामला उठाएंगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिले में सड़कों की मजबूती को लेकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (पीएमजीएसवाई-3) में सड़कों के स्तरोन्नयन कार्यों पर 215 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे।
 सांसद ने कहा कि इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की मदद से कटौला-कमांद-बजौरा सड़क के सुधार कार्य पर 12.62 करोड़ रुपये और पंडोह-चैलचौक सड़क की मजबूती पर 12.87 करोड़ रुपये व्यय होंगे। विभाग ने प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति को भेजा है, जल्द ही ये काम आरंभ किए जाएंगे। वहीं, बैठक में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि आपदा के बाद की पुनर्निर्माण गतिविधियों में ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पंचायतों में कार्यों को लेकर प्राथमिकता तय करने तथा मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर जोर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow