जज्बा : सराज में आई आपदा में लापता लोगों की खोजबीन के लिए लगातार नाै दिन से डटे NDRF के जवान
हिमाचल प्रदेश के सराज में आई आपदा में लापता लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ के जवान लगातार नाै दिन से डटे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-07-2025
हिमाचल प्रदेश के सराज में आई आपदा में लापता लोगों की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ के जवान लगातार नाै दिन से डटे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। जिस स्थान से स्वर्ण सिंह के बहने की आशंका जताई जा रही थी, उस क्षेत्र में अब सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया है।
देजी खड्ड के किनारे पंडोह तक के दायरे में एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे रहे। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने सोमवार जंजैहली में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक कर क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास अभियान की समीक्षा की।
उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक किए गए प्रयासों के लिए सभी सहयोगियों का उत्साह बढ़ाया और प्रभावितों को हरसंभव राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सराज क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में युद्ध स्तर पर राहत सामग्री पहुंचा रहा है।
समें भारतीय वायु सेना का सहयोग भी मिल रहा है। सोमवार को जंजैहली क्षेत्र के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से 249 तिरपाल, 170 कंबल, दूध पाउडर के पैकेट्स, बिस्किट, रेडी टू ईट खाद्य सामग्री, मसाले इत्यादि की लगभग 130 पेटियां भेजी गई हैं।
प्रदेश में बीते दिनों बादल फटने, बाढ़ आने व भूस्खलन से मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 227 सड़कें बाधित हैं। इसके अतिरिक्त 163 बिजली ट्रांसफार्मर व 174 जल आपूर्ति स्कीमें प्रभावित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 153 सड़कें ठप पड़ी हैं।
इसके साथ ही 140 बिजली ट्रांसफार्मर व 158 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं। खास कर सराज क्षेत्र में कई गांवों में बीते नाै दिनों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। हालांकि विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। सिरमाैर में 34 व कुल्लू जिले में 21 सड़कें बाधित हैं।
What's Your Reaction?






