चंबाघाट को प्रस्तिवित ट्रांसपोर्ट नगर में बदलने के चुनावी दावे धरातल पर उतारने में सरकारें नाकाम

प्रदेश की सबसे बड़ी मोटर मार्केट चंबाघाट को प्रस्तिवित ट्रांसपोर्ट नगर में बदलने के चुनावी दावे धरातल पर उतारने में सरकारें नाकाम रही हैं। पिछले कई वर्षों से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ

May 25, 2024 - 10:13
May 25, 2024 - 10:25
 0  20
चंबाघाट को प्रस्तिवित ट्रांसपोर्ट नगर में बदलने के चुनावी दावे धरातल पर उतारने में सरकारें नाकाम

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    25-05-2024

प्रदेश की सबसे बड़ी मोटर मार्केट चंबाघाट को प्रस्तिवित ट्रांसपोर्ट नगर में बदलने के चुनावी दावे धरातल पर उतारने में सरकारें नाकाम रही हैं। पिछले कई वर्षों से इसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। सरकार ने कथेड़ में ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए जगह दी थी। काफी समय गुजर जाने पर भी ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की कवायद शुरू नहीं हो सकी। 

पिछले चुनावों में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कही थी, लेकिन न वो चुनावी वादे पूरे होते दिखाई दे रहे हैं और न ही उन वादों को जमीनी स्तर पर पूरा करने की कोई बात कर रहा है। गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे को फोरलेन में बदलने के लिए चल रहे निर्माण कार्य से चंबाघाट मोटर मार्केट का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है।

सोलन शहर में लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की जा रही है, लेकिन शहरवासियों की इस मांग को बिलकुल अनसुना किया जा रहा है। शहर के चंबाघाट के समीप मोटर मार्केट की नींव भी भाजपा सरकार द्वारा रखी गई, लेकिन वहां आज तक एक ईंट भी नहीं लग पाई है। प्रदेश सरकार से भी उन्हें बेहद उम्मीदें थी कि जल्द मोटर मार्केट का निर्माण होगा, लेकिन आज तक कामा शुरू नहीं पाया है। -एचडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow