प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिलेगी बेहतर सुविधा, ब्रॉडबैंड इंटरनेट से बनेंगे हाई-टेक  

हिमाचल के स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट से हाई-टेक बनेंगे। इस पहल के तहत प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है। इनमें से लगभग एक हजार स्कूल पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए

May 27, 2025 - 16:00
May 27, 2025 - 16:17
 0  28
प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को मिलेगी बेहतर सुविधा, ब्रॉडबैंड इंटरनेट से बनेंगे हाई-टेक  

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला    27-05-2025

हिमाचल के स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट से हाई-टेक बनेंगे। इस पहल के तहत प्रदेश के 2809 ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है। इनमें से लगभग एक हजार स्कूल पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, लेकिन अब उनकी मौजूदा कनेक्टिविटी को भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट से अपग्रेड किया जाएगा। 

ये शब्द समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहे। प्रदेश के स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा और भारत संचार निगम लिमिटेड के बीच सोमवार को एमओयू हुआ। 

समग्र शिक्षा की ओर से राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा और बीएसएनएल की ओर से राज कुमार डीजीएम ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत राज्य के ग्रामीण सीनियर सेकेंडरी स्कूल को फाइबर टू द होम तकनीक के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली, समग्र शिक्षा के अधिकारी, को-आर्डिनेटर और बीएसएनएल के अधिकारी मौजूद रहे। राजेश शर्मा ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से स्कूलों में आईसीटी, आईटी तथा स्मार्ट क्लास जैसे डिजिटल नवाचारों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। 

बीएसएनएल हिमाचल के सीजीएम अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पहले ही लगभग एक हजार स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन हैं और करीब 400 अन्य स्कूलों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। शेष स्कूलों में भी रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow