प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कुछ चुनिंदा होटलों में सैलानियों को उपलब्ध करवाई जाएगी नवरात्र स्पेशल थाली

नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चुनिंदा होटलों में सैलानियों को नवरात्र स्पेशल थाली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें पनीर मखाना, आलू जीरा, उड़िया कद्दू, खीरा रायता, शिव राइस, ओगला रोटी, बाथू और साबूदाना की खीर और ताजे फल परोसे जाएंगे

Sep 23, 2025 - 12:51
Sep 23, 2025 - 12:52
 0  3
प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कुछ चुनिंदा होटलों में सैलानियों को उपलब्ध करवाई जाएगी नवरात्र स्पेशल थाली

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    23-09-2025

नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चुनिंदा होटलों में सैलानियों को नवरात्र स्पेशल थाली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें पनीर मखाना, आलू जीरा, उड़िया कद्दू, खीरा रायता, शिव राइस, ओगला रोटी, बाथू और साबूदाना की खीर और ताजे फल परोसे जाएंगे।

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव शर्मा ने नवरात्र विशेष थाली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि नवरात्र स्पेशल थाली में ऐसी खाद्य वस्तुएं परोसी जाएंगी, जिन्हें व्रत के दौरान खाया जा सकता है। 

एचपीटीडीसी की इकाइयों में होटल हॉलिडे होम शिमला, आशियाना, गुफा रेस्टोरेंट शिमला, पीटरहॉफ, विली पार्क, होटल ज्वालाजी, चिंतपूर्णी हाइट्स, यात्री निवास चांमुडाजी, टी बड पालमपुर, धौलाधार धर्मशाला, श्रीखंड सराहन, टूरिस्ट इन रिवालसर, रेणुकाजी, हाटू नारकंडा, बघाल दाड़लाघाट, लेक व्यू बिलासपुर, हमीर हमीरपुर, मणिमहेश डलहौजी और होटल इरावती चंबा में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow