विकास के नाम पर बाजारों को उजाड़ने व हरिद्वार शहर के हृदय स्थल बस अड्डे को निर्जन स्थान पर ले जाने का विरोध    

हरिद्वार के हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावित महा योजना 2041 के दशार्य गये बिंदुओं में से सबसे महत्वपूर्ण विकास के नाम पर बाजारों को उजाड़ने व हरिद्वार शहर के हृदय स्थल बस अड्डे को निर्जन स्थान पर ले जाने के विरोध

Sep 3, 2025 - 15:28
Sep 3, 2025 - 16:13
 0  6
विकास के नाम पर बाजारों को उजाड़ने व हरिद्वार शहर के हृदय स्थल बस अड्डे को निर्जन स्थान पर ले जाने का विरोध    

सनी वर्मा - हरिद्वार    03-09-2025

हरिद्वार के हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावित महा योजना 2041 के दशार्य गये बिंदुओं में से सबसे महत्वपूर्ण विकास के नाम पर बाजारों को उजाड़ने व हरिद्वार शहर के हृदय स्थल बस अड्डे को निर्जन स्थान पर ले जाने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बेनर तले आज अपर रोड़ पर जिला महामंत्री संजय त्रिवाल की अध्यक्षता व संरक्षक तेजप्रकाश साहू  के संचालन में विरोध प्रदर्शन किया। 

हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि जो की हरिद्वार की वास्तविक स्थित कहां ज्ञान नहीं रखते हैं वहीं लोगों के विकास के नाम पर तोड़फोड़ समर्थन करते हैं हरिद्वार की कहावत है कि रात्रि में हरिद्वार में पत्थर यात्री बन जाते हैं शाम आते ही दो पत्थर में बदल जाते हैं यानी की एकदम भीड़ आती है तथा स्नान कर लौट जाती है। 

वर्तमान बस अड्डे रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए 50 मी चौड़ा फ्लाईओवर ब्रिज बनाकर दोनों और उतार कर सड़क को पैदल मुक्त किया जा सकता है।
यदि हरिद्वार को उजाड़ने की सोच नहीं बदल गया तो हरिद्वार का व्यापारी उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा तथा जेल भरो आंदोलन धरना प्रदर्शन व बाजार अनिश्चितकालीन बंद करने से भी नहीं हटेगा तथा 2027 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब वोट वार देगा।

प्रदर्शन करने वालों में सूरज केसवानी,गगन गूगनानी,अजय रावल,सुनील कुमार,पवन सुखीजा,दिनेश साहू,विजय शर्मा,मनीष सिंगल,मुन्ना विश्वास,मोहनदास गोस्वामी,राजेश अग्रवाल,गोपाल गोस्वामी,धर्मेंद्र गुप्ता,सुरेश शाह,राजू पंडित,राजू  राजपाल,संजय मल्होत्रा, विशाल महेश्वरी, अमन कुमार,अंकुर सिंघल,अचिन त्याही,नीतिश कुमार आदि शामिल थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow