एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में जुटे एक दर्जन स्कूलों के सैंकड़ों छात्र , आयोजित हुई एथलेटिक्स स्पर्धाएं

नशे की समस्या के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान एक युद्ध , नशे के विरुद्ध के तहत वीरवार को दोसड़का के पुलिस मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हमीरपुर शहर एवं इसके आस-पास के लगभग 13 स्कूलों के 400 से अधिक एथलीटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया

Nov 27, 2025 - 19:45
Nov 27, 2025 - 19:58
 0  2
एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में जुटे एक दर्जन स्कूलों के सैंकड़ों छात्र , आयोजित हुई एथलेटिक्स स्पर्धाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  27-11-2025
नशे की समस्या के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान एक युद्ध , नशे के विरुद्ध के तहत वीरवार को दोसड़का के पुलिस मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हमीरपुर शहर एवं इसके आस-पास के लगभग 13 स्कूलों के 400 से अधिक एथलीटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने एसपी भगत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी, अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए एसपी भगत सिंह ठाकुर द्वारा आरंभ किए गए ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान के काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। 
इस अभियान में स्कूली बच्चों के जुड़ने से इसे एक जन आंदोलन का रूप मिलेगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला पुलिस की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर की आम दिनचर्या में बच्चों की शारीरिक कसरत बहुत कम हो गई है। इससे बच्चों का शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास भी प्रभावित हो रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक है। ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को बंद कमरों से निकालकर खेल के मैदान में लाना बहुत जरूरी है। इस दिशा में जिला पुलिस ने एक बहुत ही सराहनीय पहल की है। 
उपायुक्त ने कहा कि एसपी स्वयं एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने पुलिस मैदान का विस्तार करवाकर हमीरपुर शहर एवं इसके आस-पास के लोगों, विशेषकर बच्चों, युवाओं एवं खेलप्रेमियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। सभी खेल प्रेमियों और विशेषकर बच्चों को इस मैदान का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने उपायुक्त, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, डीएसपी नितिन चौहान, लालमन शर्मा, हरीश गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow