यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-08-2024
पांवटा साहिब के विश्राम गृह में आज हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन जिला सिरमौर की मासिक बैठक हुई जिसके अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर ने की। इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष प्रदीप ने बताया की सरकार से कुछ मांगे हैं जिसको लेकर आज चर्चा की गयी। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार देय वेतन एरियर , अर्जित अवकाश, कम्यूटेशन तथा महंगाई भत्ते के एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त करने की प्रदेश सरकार से मांग की गयी है।
उन्होंने बताया की सरकार द्वारा 15 तारीख तक एरियर की एकमुश्त भुगतान न करने की सूरत में राज्य के अन्य जिलों के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी संगठनों एवं अन्य विभागों के सेवानिवृत्त संगठनों से समन्वय स्थापित कर सरकार के विरुद्ध राज्य स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे जिसका उन्होंने ऐलान कर दिया है। फिर भी यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तो सेवानिवृत्त कर्मचारी न्यायालय में याचिका दायर करने की कार्रवाई करेंगे, इसके अलावा सदस्यों ने सरकार से और भी मांग की है कि सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनर के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाए।
वहीं सभा में कम्यूटेशन की वसूली के बारे में पंजाब - हरियाणा उच्च न्यायालय से पारित आदेश के संदर्भ में चर्चा की गई तथा सरकार से अनुरोध किया कि कम्यूटेशन राशि की वसूली उपरोक्त कचहरी/कोर्ट के पारित आदेश के अनुसार की जाए। अन्त में सभी सदस्यों ने नए वेतनमान के अनुसार देय लम्बित सभी लाभांशों का एकमुश्त भुगतान करने की पुरजोर मांग की है।