यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 30-07-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज आपदा प्रभावित सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और जंजैहली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थुनाग में लंगर चला रहे शिवशरण श्री राम लंगर सेवा घुमारवीं के सेवादारों को सम्मानित किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 11 ग्राम पंचायतों के आपदा प्रभावितों को चेक द्वारा सहायता राशि भी वितरित की। उन्होंने सभी प्रभावितों से कहा कि हमें हौसला नहीं हारना है , अपनी मेहनत और काबिलियत से हम फिर से सब कुछ कर दिखाएंगे। कभी हिम्मत न हारना ही हमारी पहचान है। साथ ही उन्होंने सभी दानी सज्जनों का भी आभार जताया जिनके सहयोग से आपदा प्रभावितों की मदद हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कांढ़ा , थरजून (केलोधार) , परवाड़ा , सरोआ , अणाह , बाड़ा , मुसरानी , बस्सी , धार जरोल , तुंगाधार , शरन पंचायतों में 53 लोगों को चेक के माध्यम से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की। इन सभी के घर त्रासदी में पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं और उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है।
यह सभी लोग या तो अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हैं या फिर किसी न किसी अस्थाई राहत शिविर में रह रहे हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि ज्यादातर लोगों के घर और जमीनें सब कुछ बह गए हैं। भविष्य में भी उनके पास घर बनाने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा आपदा राहत के कार्य में बहुत शिथिलता बरती जा रही है। सरकार जितना जुबानी जमा खर्च कर रही है वैसा कुछ जमीन पर नजर नहीं आ रहा है। हमनें बार-बार कहा है कि सड़कें बंद होने की वजह से लोग आपदा से बच गए कृषि और बागवानी उत्पाद को भी मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। यह पूरा इलाका ही कृषि बागवानी और फूलों की खेती पर निर्भर करता है और यह सभी उत्पाद बहुत कम समय में नष्ट हो जाते हैं। इसलिए उनका समय पर बाजार पहुंचना जरूरी होता है।
मैं सरकार से फिर आग्रह करूंगा की सड़कों समेत अन्य सुविधाओं की बहाली में और तेजी लाएं। जिससे जन जीवन जल्दी से जल्दी सामान्य हो सके। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा के दौरान थुनाग में लंगर लगाने वाले शिव शरण श्री राम लंगर समिति, घुमारवीं के सेवादारों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि माता की सेवा करने वालों को सम्मानित करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि 30 जून की रात आई आपदा ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई। सराज विधान विधानसभा क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हुआ हुआ। लोगों के पास न रहने का ठिकाना था और न ही खाने का।
ऐसे मुश्किल हालात में शिव शरण श्री राम लंगर समिति घुमारवीं के सेवादार सामने आए और 5 जून से ही थुनाग में लंगर सेवा का आयोजन किया। 25 दिन तक चले इस लंगर में लगभग 50000 लोगों ने भोजन किया। आपदा के समय मुश्किल हालात में आपके द्वारा सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जो सेवा की गई, वह अनमोल है। हमारी संवेदना के शब्द कभी उनका मूल्य नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय आपने हमारा, हमारे लोगों का ध्यान रखा एवं तमाम परेशानियां सह कर आप सभी यहां आए और हमें भूख नहीं रहने दिया। आपकी सेवा सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा है। यह मुश्किल समय बीत जाएगा। आप जैसे महानुभावों के सेवा भाव समर्पण को हम सदैव याद रखेंगे और ईश्वर से सदैव आप सभी के मंगलमय और यशस्वी जीवन की प्रार्थना करेंगे।