29 मार्च को होगा 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर , हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च को रद्द हुई 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन अब 29 मार्च को करेगा। यह परीक्षा प्रदेश भर में 2300 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे सत्र में सांय दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय के तहत आते 93494 के करीब विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 10-03-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8 मार्च को रद्द हुई 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन अब 29 मार्च को करेगा। यह परीक्षा प्रदेश भर में 2300 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे सत्र में सांय दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के दौरान प्रदेश भर में नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय के तहत आते 93494 के करीब विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
जानकारी के अनुसार सात मार्च को जिला चंबा के तहत आती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र स्टाफ ने 8 मार्च को होने वाले जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र को खोल दिया था। इसकी शिकायत बोर्ड प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से मिली थी। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम मित्र मोबाइल एप पर अपलोड किए गए वीडियो से भी इसकी पुष्टि की थी।
What's Your Reaction?






