RBSK TEAMS ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मैनेजमेंट ऑफ बर्थ डिफेक्ट्स के लिए अवार्ड ऑफ से मिला सम्मान 

हिमाचल प्रदेश में कार्यरत RBSK Teams को नई दिल्ली में माननीय मेंबर नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आइडेंटिफिकेशन और मैनेजमेंट ऑफ बर्थ डिफेक्ट्स के लिए अवार्ड ऑफ अप्रिशिएशन से सम्मानित किया

Mar 1, 2024 - 19:12
 0  6
RBSK TEAMS ने बढ़ाया प्रदेश का मान, मैनेजमेंट ऑफ बर्थ डिफेक्ट्स के लिए अवार्ड ऑफ से मिला सम्मान 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   01-03-2024

हिमाचल प्रदेश में कार्यरत RBSK Teams को नई दिल्ली में माननीय मेंबर नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आइडेंटिफिकेशन और मैनेजमेंट ऑफ बर्थ डिफेक्ट्स के लिए अवार्ड ऑफ अप्रिशिएशन से सम्मानित किया गया। यह सम्मान National launch of National Birth Defects awareness month 2024 के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में RBSK स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर Dr Sanjay Ranaut को दिया गया। 

इसके लिए RBSK मेडिकल ऑफिसर आयुष Association की पूरी कार्यकारिणी माननीय मुख्यमंत्री जी, स्वास्थ्य मंत्री जी, स्वास्थ्य सेक्रेटरी, MD NHM, एवम स्वास्थ्य निदेशक SPO RBSK समेत सभी RBSK Teams को बधाई देती है। 
 
पूरे प्रदेश में RBSK की लगभग 130 Teams इस समय RBSK प्रोग्राम के तहत काम कर रही हैं जिसमें कुल 4 मेंबर्स हैं जिनमें 1 Male Ayush Doctor, 1 Female Ayush Doctor, 1 Pharmacist और 1 ANM हैं। जो प्रदेश की 0-18 वर्ष तक के आंगनवाड़ी तथा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की 4D Diseases के लिए जांच कर उनके समय पर इलाज के लिए आइडेंटिफाई करके ऐसे बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर करती हैं। 

इनके इस परिश्रम की वजह से जहां प्रदेश के बच्चों में जन्मजात बीमारियों का समय रहते इलाज संभव हो पाता है वहीं बड़े बच्चों में आने वाली बड़ी बीमारियों का भी इलाज होता है जिससे। ये teams 2016 से अब तक प्रदेश के  बहुत से बच्चों का विभिन्न बड़ी बीमारियों के लिए इलाज करवा चुकीं हैं। 

जिनमें हार्ट से लेकर क्लब फुट कंजेनिटल कैटरेक्ट से लेकर spina bifida जैसी बीमारियां तक शामिल हैं।  विडंबना की बात यह है की प्रदेश को उपलब्धियां दिलवाने वाली ये teams आज भी कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत हैं और न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रही हैं। सरकार से इनका अनुरोध है की इन्हें जल्द से जल्द रेगुलराइजेशन का लाभ दिया जाए । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow