आगजनी की भेंट चढ़ा गरीब मजदूर का मकान, लाखों का नुकसान  

सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलाड़ में गोपाल सिंह नामक मजदूर का मकान आगजनी की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया। पंचायत प्रधान किरण देवी ने बताया कि गोपाल शिमला में मजदूरी से अपना परिवार पाल रहा था

Dec 16, 2023 - 19:33
Dec 16, 2023 - 21:14
 0  13
आगजनी की भेंट चढ़ा गरीब मजदूर का मकान, लाखों का नुकसान  

बेघर हुए परिवार को व्यापारी ने उपलब्ध करवाया 10 हजार का राशन व सामान 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह     16-12-2023

सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलाड़ में गोपाल सिंह नामक मजदूर का मकान आगजनी की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया। पंचायत प्रधान किरण देवी ने बताया कि गोपाल शिमला में मजदूरी से अपना परिवार पाल रहा था। एसडीएम व खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को प्रभावित परिवार के मकान के लिए आर्थिक मदद के लिए आवेदन सौंपा जा चुका है। 

बेघर हुआ यह परिवार फिलहाल काफी अरसे बंद हो पड़े पुराने पटवार खाने में शरण लिए हुए है। आग संभवतः अंगीठी पर कपड़े गिरने से लगी और गनीमत यह रही कि सभी सदस्यों को मकान से सुरक्षित निकाले जाने मे ग्रामीण कामयाब हुए। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि प्रभावित परिवार को 10,000 ₹ की तुरंत राहत राशि दी जा चुकी है। 

संगड़ाह के व्यापारी सचिन गोयल ने शनिवार को पीड़ित परिवार को पंचायत प्रधान की मौजूदगी में करीब 10 हजार का राशन व कपड़े आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई। गुरुवार मध्य रात्रि लगी आग शुक्रवार सुबह मकान पूरी तरह जलने के बाद ही बुझी और ग्रामीणों द्वारा की गई पानी डालकर लकड़ी के इस को बचाने की कोशिश नाकाम रही। 

गौरतलब है कि, संगड़ाह में फायर स्टेशन न होने से हर साल आगजनी से लाखों का नुक्सान होता है और यहां मौजूद करीब साढ़े 7 करोड़ का मिनी सचिवालय, साढ़े 10 करोड़ का अस्पताल भवन व 11 करोड़ का डिग्री कॉलेज भवन जैसी सरकारी इमारतें भी आगजनी से सुरक्षित नहीं है। 

गत 26 नवंबर को मुख्य बाजार संगड़ाह में एक दुकान में आग लगने से जहां करीब 20 लाख का नुकसान हुआ। वहीं 30 अगस्त को क्षेत्र के बड़ग गांव में में भी 2 दुकानें जलकर राख हो चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow