सपनों को साकार करने के लिए माता-पिता की बताई सीख पर अमल करें छात्र : आदर्श शर्मा

भारतीय जीवन बीमा निगम ए तेजशाखा पांवटा साहिब के शाखा प्रबंधक आदर्श शर्मा ने जीवन बीमा निगम की 67वीं वर्षगांठ पर राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने माता-पिता के अनुसार चलना चाहिए

Sep 6, 2023 - 20:21
 0  74
सपनों को साकार करने के लिए माता-पिता की बताई सीख पर अमल करें छात्र : आदर्श शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  06-09-2023
भारतीय जीवन बीमा निगम ए तेजशाखा पांवटा साहिब के शाखा प्रबंधक आदर्श शर्मा ने जीवन बीमा निगम की 67वीं वर्षगांठ पर राजकीय उच्च विद्यालय बहराल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने माता-पिता के अनुसार चलना चाहिए। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि उसी तरह हम भी लोगों को सुरक्षित जीवन एवं बचत का महत्व समझने के लिए बचत सप्ताह 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मानते हैं।
 कार्यक्रम में कामराज चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा पांवटा साहिब द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीक्षा और कंचन ने प्रथम स्थान, प्रीति और कोमल ने द्वितीय स्थान तथा तान्या और गुंजन ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, पायल ने द्वितीय और अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
प्रतियोगिता के पश्चात आदर्श शर्मा, समन्वयक अधिकारी राकेश गुप्ता और मयूरेश ने विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से सहभागिता पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में  रेणु गोस्वामी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने अच्छी सीख एवं आकर्षक पुरस्कारों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर आदर्श शर्मा, राकेश गुप्ता, मयूरेश, कामराज चौहान, रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, सुदेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, रेशम कौर आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow