ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की भावना से कार्य करें सभी अधिकारी व कर्मचारी :  उपमुख्यमंत्री

विभागीय अधिकारी विकास व जन कल्याण से संबंधित कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों द्वारा क्षेत्र वासियों को निर्धारित समय सीमा में लाभांवित किया जा सके

Dec 16, 2023 - 19:12
 0  9
ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की भावना से कार्य करें सभी अधिकारी व कर्मचारी :  उपमुख्यमंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    16-12-2023

विभागीय अधिकारी विकास व जन कल्याण से संबंधित कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों द्वारा क्षेत्र वासियों को निर्धारित समय सीमा में लाभांवित किया जा सके। 

यह निर्देश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उपमंडल मुख्यालय हरोली में राजस्व तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की निरंतर प्रक्रिया में विभिन्न कार्यों को अधिकारी व कर्मचारी यदि निर्धारित समय में पूरा करने में सफल होते हैं तो कार्य तय वजट में पूरा होने के साथ-साथ आमजन के लिए अधिक लाभकारी साबित होते हैं। 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा भविष्य में बड़ी परियोजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए क्षेत्र में एक बड़े भूमि बैंक का होना आवश्यक है जिसकी उपलब्धता के अनुसार ही विकास कार्यों के लिए स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक पटवार सर्कल स्तर पर एक भूमि बैंक चिन्हित किया जाए ताकि भूमि की उपलब्धता के अनुसार भविष्य की परियोजनाओं के लिए स्थान का चयन किया जा सके। 

उपमंडल मुख्यालय हरोली में एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों के लिए सरकारी आवासों का निर्माण किया जाएगा ताकि उपमंडल के सभी उच्च अधिकारी सुविधाजनक माहौल में क्षेत्र वासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।

बैठक में उपस्थित ग्रामीण विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वर्षा जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दें। इसके अतिरिक्त जिन पंचायत में अपने पंचायत भवन नहीं हैं अथवा पंचायत भवन असुरक्षित घोषित किए जा चुके हैं ऐसी पंचायते 10 दिन के भीतर पंचायत भवन के लिए आवश्यक जमीनी दस्तावेज उपलब्ध करवाएं ताकि प्राथमिकता के आधार पर इन पंचायतों में पंचायत भवन के धन राशि उपलब्ध करवाई जा सके। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत भवन के निर्माण में 1 करोड़ 14 लाख रुपए तीन किश्तों में दिए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि हर पंचायत में 2 से 3 कार्य इस तरह से किए जायें जिससे सुंदरता के साथ-साथ उस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से विशेष पहचान मिल सके। 

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कर्मचारीयों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र वासियों के साथ बेहतरीन समन्वय स्थापित कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि भविष्य में उनकी कर्तव्य निष्ठा सहित ईमानदार कार्यप्रणाली की एक मिसाल बन सके।

बैठक में जिला पटवारी व कानूनगो संघ ऊना के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा तथा जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री का विधिवत स्वागत किया तत्पश्चात एसडीएम हरोली विशाल शर्मा तथा खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार, तहसीलदार हरोली जयमल सिंह, जिला पटवारी व कानूनगो संघ ऊना के अधयक्ष रविन्द्र शर्मा, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार, हरोली ब्लाक पटवारी व कानूनगो संघ के अध्यक्ष कमल शर्मा सहित राजस्व तथा ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow