सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाएं : राघव शर्मा

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निदान और लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित

Jan 23, 2024 - 18:34
 0  7
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों में आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाएं : राघव शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     23-01-2024

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निदान और लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को ऊना विधानसभा क्षेत्र रायपुर सहोड़ां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा तथा ग्राम सभा की विशेष बैठक भी आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। 

27 जनवरी को गगरेट विस क्षेत्र के लोअर भंजाल व 28 जनवरी को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के लडोली(पंजोआ) में कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा की विशेष बैठकें आयोजित होगी। 

जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खु करेंगे। इसके अतिरिक्त 30 जनवरी को कुटलैहड़ वि क्षेत्र के तहत बसाल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम कें अंतर्गत ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित होगी जिसकी अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow