उपायुक्त ने जिलाव्यापी ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान का किया शुभारंभ

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय परिसर से ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ जिलाव्यापी अभियान का शुभारंभ किया

Aug 8, 2025 - 16:15
 0  6
उपायुक्त ने जिलाव्यापी ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    08-08-2025

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय परिसर से ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ जिलाव्यापी अभियान का शुभारंभ किया। भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ एवं ‘जल जीवन मिशन’ के तहत आयोजित यह विशेष अभियान 8 से 15 अगस्त तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने पंचायत प्रधानों, सचिवों, ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समितियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्कूल शिक्षकों और विद्यार्थियों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण, साफ-सफाई और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।

अभियान के तहत पंचायत स्तर पर प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 8 अगस्त को पंचायत भवन और प्रमुख स्थलों पर बैनर व पोस्टर लगाने के साथ ‘स्वच्छ सुजल गांव संकल्प’ लिया जाएगा। 9 से 11 अगस्त तक सामुदायिक स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक स्थलों और जल स्रोतों की सफाई, स्कूलों में रैलियां, रंगोली और दीवार चित्रण होंगे। 

12 अगस्त को जल जीवन मिशन के तहत बने पंप हाउस, टंकियों आदि की विशेष सफाई और सजावट होगी। 13 अगस्त को कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और प्लास्टिक से बचाव विषयों पर संवाद और प्रदर्शन होंगे। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी, ध्वजारोहण स्थल की सफाई व सजावट होगी, जबकि 15 अगस्त को ध्वजारोहण, ‘स्वच्छता चैंपियन’ सम्मान और स्वच्छता संदेश का व्यापक प्रसार किया जाएगा।

उपायुक्त ने सभी पंचायतों को निर्देश दिए कि वे अभियान की सभी गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से आयोजित करें और प्रत्येक कार्यक्रम की फोटो व वीडियो रिपोर्ट निर्धारित माध्यम से विभाग को भेजें।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर बीडीओ ऊना के. एल वर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं सीपीओ संजय संख्यान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow