एक्सपोजर विजिट के दौरान सिंगापुर के स्कूलों का दौरा करेंगे प्रदेश के 200 शिक्षक

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 200 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के दौरान सिंगापुर के अलग-अलग स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की घोषणा को पूरा करने में जुट गया

Jan 4, 2024 - 11:30
 0  45
एक्सपोजर विजिट के दौरान सिंगापुर के स्कूलों का दौरा करेंगे प्रदेश के 200 शिक्षक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      04-01-2024

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 200 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के दौरान सिंगापुर के अलग-अलग स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की घोषणा को पूरा करने में जुट गया है। 

आवेदनों के आधार पर प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय से 100-100 शिक्षकों का चयन किया जाना है। विदेश घूम कर आने वाले शिक्षकों का नये शैक्षणिक सत्र से स्कूल भी बदल जाएगा। 

आवेदन के दौरान ही शिक्षकों से यह लिखित में लिया जा रहा है कि इन्हें मुख्यमंत्री एक्सीलेंस स्कूलों में नियुक्ति में कोई आपत्ति नहीं होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकार एक्सीलेंस स्कूलों को अधिसूचित करने वाली है।

सिंगापुर में एक्सपोजर विजिट के लिए जाने वाले 200 शिक्षकों की सूची में सबसे ज्यादा 50 जेबीटी, हेड टीचर और सेंटर हेड टीचर होंगे। 25 टीजीटी, 25 सीएंडवी, 30 प्रवक्ता, 20 मुख्य अध्यापक, 45 प्रधानाचार्य और पांच डीपीई शामिल हैं। जेबीटी, हेड टीचर और सेंटर हेड टीचर के लिए 17 नंबर का मानदंड रखा है। 

सीएचटी के लिए अनुभव की तीन वर्ष की शर्त लगाई गई है। टीजीटी और सीएंडवी के लिए भी अनुभव के पांच नंबर होंगे और पोस्ट ग्रेजुएशन के दो अंक दिए जाएंगे। शिक्षक अवॉर्ड मिला होगा तो अधिकतम पांच और यदि आठ साल से ज्यादा का सेवाकाल दुर्गम क्षेत्रों का होगा तो अधिकतम पांच नंबर मिलेंगे। सर्टिफिकेट कोर्स का एक अंक अतिरिक्त दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि एक्सपोजर विजिट घूमने-फिरने का मौका नहीं होगा। इस दौरान शिक्षकों को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के तरीकों को बदलने के लिए निपुण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow