पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों में ग्राहकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक बिल होंगे जारी

पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों में ग्राहकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी होंगे। निगम प्रबंधन ने हाथ से लिखे बिल जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी

Jan 6, 2024 - 13:58
 0  4
पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों में ग्राहकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक बिल होंगे जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-01-2024

पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों में ग्राहकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी होंगे। निगम प्रबंधन ने हाथ से लिखे बिल जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। निगम के होटलों, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया में ग्राहकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक बिल ही दिए जाएंगे।

पर्यटन विकास निगम की कमजोर माली हालत सुधारने की कवायद के चलते निगम प्रबंधन ने ग्राहकों को जारी होने वाले बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने शुक्रवार को इसे लेकर निर्देश जारी किए।

 राजीव कुमार ने बताया कि निगम की कई इकाइयों में ग्राहकों को कमरे का किराया और खाने के एवज में हाथ से लिखे बिल जारी करने की जानकारी मिली थी। ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक बिल अनिवार्य कर दिया गया है। 

जिन इकाइयों में इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी करने की सुविधा नहीं है वहां संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर 31 जनवरी से पहले इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। 1 फरवरी 2024 से किसी भी इकाई में हाथों से लिखकर बिल जारी नहीं होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow