एचपीयू ने नेट और जेआरएफ पास छात्रों से पीएचडी में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन  

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने नेट और जेआरएफ पास छात्रों से पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते

Nov 10, 2023 - 21:00
 0  43
एचपीयू ने नेट और जेआरएफ पास छात्रों से पीएचडी में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-11-2023

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने नेट और जेआरएफ पास छात्रों से पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नियमों के तहत जो भी पात्रता पूरी करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने वालों के पीजी में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। विवि के मुताबिक सभी विभागों में करीब 163 सीटों पर दाखिले होंगे। एचपीयू की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक रसायन विज्ञान विभाग में 10, गणित में 2, भौतिक विज्ञान में 6, बॉटनी में 3, जूलाजी में 11, शारीरिक शिक्षा विभाग में 2, कंप्यूटर साइंस में 13, अंग्रेजी में 8, इतिहास में 4, हिंदी में। 

5, संस्कृत में 1, वाणिज्य में 6 , अर्थशास्त्र में 5, संगीत में 2, पत्रकारिता में 7, भूगोल में 4, समाजशास्त्र में 3, सोशल वर्क में 1, विधि विभाग में 18 , मनोविज्ञान में 6, पर्यटन में 15, प्रबंधन में 5, राजनीतिक विज्ञान में 9, योगा में 3, शिक्षा विभाग में 5 और माइक्रोबायोलॉजी में 3 सीटें हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow