एवीएन स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने बाउड़ी की साफ सफाई की

स्थानीय एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने आज नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत प्राचीन और ऐतिहासिक बाउड़ी की साफ सफाई करके जल संरक्षण की सीख दी

Oct 6, 2024 - 13:39
 0  16
एवीएन स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने बाउड़ी की साफ सफाई की

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   06-10-2024

स्थानीय एवीएन सीनियर सैकैंडरी स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने आज नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत प्राचीन और ऐतिहासिक बाउड़ी की साफ सफाई करके जल संरक्षण की सीख दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार उनके विद्यालय के आदर्श मोनाल इको क्लब के बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर नौणी में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम के तहत एक साफ सफाई अभियान चलाया। 

इको क्लब इस एक दिवसीय अभियान में एक बहुत बड़ी जन उपेक्षित प्राचीन बाउड़ी के उद्धार का सफलतम प्रयास किया ,आदर्श मोनाल इको क्लब से जुडे लगभग 120 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर जलसंरक्षक और प्राचीन जलश्रोतों के रखरखाव का एक संदेश जनता को दिया , आज सुबह सात बजे  से ग्यारह बजे तक चले। 

इस अभियान में बच्चों द्वारा बाउड़ी का घास ,पत्ते ,कीचड़ और लोगों द्वारा बाउड़ी में डाले गये कूड़े कचरे को साफ करके बाद में बाउड़ी में सफेदी भी की गई। नौणी में ऐतिहासिक भगवान नरसिंह मंदिर के प्रांगण में स्थित हजारों साल पुरानी इस प्राचीन जल बाउड़ी को संवारने के बाद विद्यार्थियों ने भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना और एक सामुहिक प्रार्थना करके प्रकृति के द्वारा प्रदान किये गये संसाधनों को बचाने संवारने का प्रण भी लिया। 

यह  स्वच्छता अभियान में क्लब  के प्रभारी अध्यापकों डॉ.श्रीकांत ,अर्जुन सिंह ,सपना ,दिनेश भारद्वाज और रोशनी कपूर के नेतृत्व में सम्पन हुआ ,जबकि आरोही, सिमरन ,साधना ,शंकर ,परिधि , अक्षायनी ,अदिति राणा ,सिधार्थ ,प्रियांशु ,दिव्यांश ,अमन ,दिव्या आदि ने  विद्यार्थियों के अलग अलग समूहों का निर्देशन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow