ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में करियर एकेडमी स्कूल नाहन की होनहार छात्रा नव्या का शानदार प्रदर्शन
सिरमौर जिला ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की होनहार छात्रा नव्या ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया
                                यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-09-2025
सिरमौर जिला ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की होनहार छात्रा नव्या ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
नव्या ने अंडर-15 और अंडर-17 दोनों वर्गों में खिताब जीतते हुए डबल क्राउन अपने नाम किया। वहीं, अंडर-19 वर्ग में उन्होंने उपविजेता (रनर-अप) रहकर भी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। नव्या के इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगामी स्टेट चैंपियनशिप में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है।
वर्तमान में नव्या 9वीं कक्षा की छात्रा हैं और नियमित रूप से कोच मनीष नेपल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोच ने बताया कि नव्या अनुशासित, मेहनती और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हें स्टेट स्तर पर विशेष रणनीति के साथ तैयार किया जा रहा है।
करियर एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने नव्या को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नव्या का समर्पण और निरंतर अभ्यास अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
स्कूल के चेयरमैन एस.एस. राठौर ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नव्या ने साबित किया है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से हर चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

