कांगड़ा जिला की चार साइट्स पर 16 सितम्बर से शुरू होगी पैराग्लाइडिंग गतिविधियां

पैराग्लाइडिंग साइटस पर पैराग्लाइडिंग एक्टिविटीज शुरू होने जा रही हैं। दो ताह के प्रतिबंध उपरांत 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी। जिला में बीड़-बिलिंग, इंद्रूनाग, नरवाणा और ज्वालाजी में पैराग्लाइडिंग साइटस

Sep 13, 2023 - 13:06
 0  10
कांगड़ा जिला की चार साइट्स पर 16 सितम्बर से शुरू होगी पैराग्लाइडिंग गतिविधियां

साइट्स पर मार्शल एप्वाइंटमेंट की व्यवस्था देखेगा जिला स्पोर्ट्स क्लब

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     13-09-2023

जिला की चार पैराग्लाइडिंग साइटस पर पैराग्लाइडिंग एक्टिविटीज शुरू होने जा रही हैं। दो ताह के प्रतिबंध उपरांत 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी। जिला में बीड़-बिलिंग, इंद्रूनाग, नरवाणा और ज्वालाजी में पैराग्लाइडिंग साइटस हैं। पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी शुरू होने से पहले साइटस पर मार्शल की एप्वाइंटमेंट सहित फ्लायर्स की सुरक्षा अहम रहती है। 

साथ ही पैराग्लाइडिंग करवाने वाले पायलटस के उपकरणों की जांच, क्या उपकरण सर्टिफाइड हैं या नहीं, यह सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। बीड़-बिलिंग साइट पर मार्शल की एप्वाइंटमेंट पहले से है तथा यह काम साडा देख रही है, जबकि जिला की अन्य तीन साइटस यानी इंदू्रनाग, नरवाणा और ज्वालाजी में मार्शल एप्वाइंटमेंट की व्यवस्था जिला स्पोर्टस क्लब देखेगा। 

प्रतिबंध के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू करने से पहले विभाग की टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि साइटस पर पैराग्लाइडिंग उपकरण हैं, वो सर्टिफाइड हैं या नहीं, पायलटस को सर्टिफाइड उपकरण ही इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए जाते हैं।

इसके अतिरिक्त क्वालीफाइड व लाइसेंस वाले पायलट को ही पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी, टेंडम फ्लाइटस के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो एचपीडीआर एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की जाती है।

16 सितंबर से ही जिला के सभी ट्रैकिंग रूटस पर लगी बंदिशें हट जाएंगी तथा ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि बरसात के  चलते ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब ट्रैकिंग पर से प्रतिबंध हटने वाला है, ऐसे में पर्यटन विभाग का कहना है कि जो भी लोग ट्रैकिंग के लिए जाते हैं वे अपने आपरेटर्स को सूचित कर जाएं, क्योंकि अनआर्गेनाइड टूअर में हमेशा खतरा रहता है। 

जिला की चार साइटस पर 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी शुरू हो रही हैं। जिसके लिए मार्शल की नियुक्ति बीड़-बिलिंग में है तथा वहां यह कार्य साडा देख रही है, जबकि तीन साइटस में मार्शल की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं जिला स्पोटर्स क्लब देखेगा। फ्लायर्स की सुरक्षा को व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। 16 से ही ट्रैकिंग भी शुरू हो जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow