कालाअंब के दवा निर्माता उद्योग में ईडी की दबिश , अन्य कारोबारियों के हाथ पांव फूले 

जिला सिरमौर के औद्योगिक नगरी कालाअंब में शनिवार  को एक दवा निर्माता उद्योग में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने दबिश दी है। बताते हैं कि जिला सिरमौर समेत दवा उद्योग के चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित कार्यालय में भी ईडी ने दस्तक दी है

Feb 10, 2024 - 16:28
 0  142
कालाअंब के दवा निर्माता उद्योग में ईडी की दबिश , अन्य कारोबारियों के हाथ पांव फूले 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-02-2024
जिला सिरमौर के औद्योगिक नगरी कालाअंब में शनिवार  को एक दवा निर्माता उद्योग में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने दबिश दी है। बताते हैं कि जिला सिरमौर समेत दवा उद्योग के चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित कार्यालय में भी ईडी ने दस्तक दी है। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे  कालाअंब के एक उद्योग में पहुंची जहां ईडी ने उद्योग का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया है। 
जानकारी के मुताबिक जिस समय ईडी की टीम ने फैक्ट्री में दस्तक दी।  उस दौरान उद्योग में केवल मात्र सुरक्षा कर्मी ही तैनात थे। दबिश के दौरान ईडी की टीम ने कालाअंब के दवा निर्माता कंपनी के मालिक और प्रबंधन का कार्य देख रहे मैनेजर को भी मौके पर बुलाया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पंजाब नंबर की एक गाड़ी उद्योग के गेट पर पहुंची और उन्होंने उद्योग में दस्तक देकर उद्योग का रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया है। 
बताते हैं की कालाअंब स्थित उक्त उद्योग के तार हवाला लेनदेन से जुड़े हैं , जिसकी जांच परिवर्तन निदेशालय कर रहा है।  भले ही अभी तक पुख्ता तौर पर यह जानकारी नहीं है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम किस मामले को लेकर उक्त उद्योग की जांच कर रही है , लेकिन बताते हैं कि हवाला लेनदेन से जुड़े मामलों के कारण ईडी द्वारा उक्त उद्योग के चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित कार्यालय में दबिश दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow