भरली महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

राजकीय महाविद्यालय भरली में सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 7 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर नघेता डॉक्टर पायल ठाकुर ने फर्स्ट एड विषय पर विद्यार्थियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की

Feb 9, 2024 - 20:33
 0  11
भरली महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-02-2024

राजकीय महाविद्यालय भरली में सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 7 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर नघेता डॉक्टर पायल ठाकुर ने फर्स्ट एड विषय पर विद्यार्थियों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कोई भी दुर्घटना होने की स्थिति में फर्स्ट ऐड देकर किस प्रकार अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है इसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। 
डॉक्टर पायल ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में शारीरिक चोट लगने के बाद पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है उस दौरान पीड़ित व्यक्ति को यदि तत्काल और समुचित प्राथमिक चिकित्सा दी जाए तो  बहुत सारी अनमोल जिंदगियों को को बचाया जा सकता है। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में एबीसी तकनीक तथा सीआरपी तकनीक के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही फ्रैक्चर होने पर अत्यधिक रक्तस्राव होने पर , बेहोश होने पर किस प्रकार घायल व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है। इसके बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। 
महाविद्यालय में 8 फरवरी 2024 को एनडीआरएफ की टीम पहुंची। इसमें भी विद्यार्थियों द्वारा दुर्घटना होने की स्थिति में किस प्रकार स्वयं को एवं दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है इसके तरीके समझाए गए। 9 फरवरी 2024 को रोड सेफ्टी क्लब एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम कांस्टेबल विजय मल्होत्रा ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी,इसके बाद रोड सेफ्टी क्लब एवं एन एस एस  के स्वयंसेवी पुलिस विभाग की टीम के साथ सड़कों पर उतरे और आने जाने वाले वाहनों को रोककर वाहन चालकों को सड़क नियमों का पालन करने का संदेश  दिया। 
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की तरफ से कांस्टेबल विजय मल्होत्रा एवं होमगार्ड अर्जुन शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ वाहन चालकों  को रोककर यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी प्रोफेसर स्वाति चौहान, एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर कांता चौहान , प्रोफेसर टीएस चौहान , डॉ दीपाली भंडारी,प्रोफेसर सुशील तोमर , जेओए नमित कपूर तथा सोनम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow