यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-01-2026
किसानों से जुड़ी विभिन्न मांग को लेकर कल हिमाचल प्रदेश से किसान सभा के बैनर तले कल हजारों किसान हिमाचल प्रदेश सचिवालय का घेराव कर अपना रोष प्रकट करेंगे। इस प्रदर्शन में सिरमौर जिला से भी करीब 350 किसान शामिल होंगे। किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि किसानों से जुड़ी कई ऐसी मांगे हैं जो लंबे समय से लंबित पड़ी है और इन्हीं मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश सचिवालय का घेराव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसान सभा द्वारा मांग की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार हर किसान परिवार को कम से कम 5 बीघा भूमि उपलब्ध करवाई जाए , ताकि वह कृषि कार्य कर अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का भी विरोध जताया और कहा कि स्मार्ट मीटर से किसानों और आम परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है जिसका किसान सभा पुरजोर विरोध कर रही है।
हिमाचल किसान सभा ने सिरमौर जिला में बदहाल सड़कों की स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चिंता जताई है उन्होंने कहा कि किसान सभा ने सोलन मिनस सड़क की बादल स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए लंबा पैदल मार्च भी निकाला था मगर सड़क की सुध नहीं ली गई और आज यहां लगातार हादसे हो रहे है वहीं उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाली के दौर से गुजर रही है।