CRF के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति के इलाज के लिए जुटाई 64 हजार की राशि
देश की रक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहने वाले सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया है। सीआरपीएफ के ‘देव भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रुप’ के जवानों ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति के इलाज के लिए 64 हजार रुपए की राशि जुटाई

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-09-2025
देश की रक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहने वाले सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया है। सीआरपीएफ के ‘देव भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रुप’ के जवानों ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए कैंसर से जूझ रहे एक व्यक्ति के इलाज के लिए 64 हजार रुपए की राशि जुटाई है।
यह नेक पहल तब शुरू हुई जब ग्रुप को सिरमौर जिले के यशपाल धीमान के बारे में जानकारी मिली, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। जानकारी मिलते ही, ग्रुप के जवानों ने स्वेच्छा से अपनी कमाई में से आर्थिक सहायता देना शुरू किया। जवानों के सामूहिक प्रयासों से 10 सितंबर 2025 तक कुल 64,000 रुपए की राशि एकत्रित हो गई।
अर्धसैनिक बलों का यह मानवीय चेहरा वाकई में सराहनीय है और यह दर्शाता है कि हमारे जवान न केवल सीमाओं पर बल्कि समाज के भीतर भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। बता दें कि सीआरपीएफ में तैनात हिमाचल के जवानों द्वारा यह समूह बनाया गया है ताकि अपने सामर्थ्य के मुताबिक जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
What's Your Reaction?






