क्रिप्टो करंसी के नाम पर 200 करोड़ का फ्रॉड , पैसा डबल करने के नाम पर लोगों ने गवांए लाखों रुपए

जिला में क्रिप्टो करंसी के नाम पर 200 करोड़ के फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। आलम यह है कि क्रिप्टो करंसी के खेल में फंसे लोग न इधर के रहे न उधर के। जिन्होंने लोगों को विश्वास में लेकर पैसा जमा करवाया था, उनकी रातों की नींदें हराम हो गई है तथा इन्वेस्ट करने वालों की टेंशन का तो हिसाब ही नहीं लगाया जा सकता

Aug 20, 2023 - 17:46
 0  210
क्रिप्टो करंसी के नाम पर 200 करोड़ का फ्रॉड , पैसा डबल करने के नाम पर लोगों ने गवांए लाखों रुपए
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  20-08-2023

जिला में क्रिप्टो करंसी के नाम पर 200 करोड़ के फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। आलम यह है कि क्रिप्टो करंसी के खेल में फंसे लोग न इधर के रहे न उधर के। जिन्होंने लोगों को विश्वास में लेकर पैसा जमा करवाया था, उनकी रातों की नींदें हराम हो गई है तथा इन्वेस्ट करने वालों की टेंशन का तो हिसाब ही नहीं लगाया जा सकता। हमीरपुर के हजारों लोग फ्रॉड के इस जाल में फंसे हुए हैं। कहां से न्याय मिलेगा, इसका भी कोई रास्ता साफ नहीं दिख रहा है। हमीरपुर में शनिवार को ये लोग एकत्रित हुए तथा हालात को बयां किया। 
लोगों ने यहां तक कह दिया कि पुलिस उनकी बात को नजरअंदाज कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस महकमे के लोग भी इस फ्रॉड का शिकार हुए तथा संलिप्त भी हैं। मामला वर्ष 2019 का बताया जा रहा है कि जब एक कंपनी ने लोगों को रुपया डॉलर के रूप में इन्वेस्ट करने के लिए लुभावने प्लान दिए। नौ से दस महीने में पैसा डबल करने के दावे कर रही कंपनी ने लोगों का पैसा इन्वेस्ट कर दिया। पैसा जमा करने के बाद लोगों को प्लान के मुताबिक पैसा वापस भी मिलने लगा। पैसा डबल करने का ऐसा भूत लोगों पर सवार किया कि कंपनी में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट कर डाली। 
हमीरपुर से ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी में पैसा जमा कर दिया। जब कंपनी के पास करोड़ों जमा हो गए, तो कंपनी ने कई बार नाम बदला। अब जमा किए गए करोड़ों रुपए पर कंपनी ने कुंडली मार ली है। हमीरपुर पहुंचे पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2019 में कोर्बियो कंपनी के कुछ लोग उनके घरों पर आए तथा उन्हें कई तरह के उदाहरण देकर पैसा इन्वेस्ट करने के लिए मना लिया। 
चबूतरा के व्यक्ति ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मचारी भी इस कार्य में लगे हुए हैं। कुछ लोग शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी बात को अनसुना किया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि कुछ लोग फ्रॉड मामले को लेकर पहुंचे थे। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। लोगों को सोच-समझकर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। फ्रॉड कंपनियों के झांसे में आकर अपने जीवन की जमा पूंजी न गवाएं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow