खतरे की जद में शिमला के कई भवन , प्रशासन ने उद्योग समेत खाली करवाए निदेशालय 

राजधानी शिमला में दो निदेशालयों को खाली करवाने के बाद अब तीसरे को भी खाली करवाने की नौबत आ गई है। शहर में टोलैंड स्थित उद्योग निदेशालय और छोटा शिमला स्थित स्पोर्ट्स डायरेक्टरेट को पहले ही खाली करवाया जा चुका है। यहां से कर्मचारियों को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उद्योग निदेशालय पर खतरा मंडरा गया है। उद्योग विभाग का निदेशालय पहले बेम्लोई में होता

Aug 18, 2023 - 20:16
 0  52
खतरे की जद में शिमला के कई भवन , प्रशासन ने उद्योग समेत खाली करवाए निदेशालय 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-08-2023

राजधानी शिमला में दो निदेशालयों को खाली करवाने के बाद अब तीसरे को भी खाली करवाने की नौबत आ गई है। शहर में टोलैंड स्थित उद्योग निदेशालय और छोटा शिमला स्थित स्पोर्ट्स डायरेक्टरेट को पहले ही खाली करवाया जा चुका है। यहां से कर्मचारियों को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उद्योग निदेशालय पर खतरा मंडरा गया है। उद्योग विभाग का निदेशालय पहले बेम्लोई में होता था , लेकिन इस भवन को हाई कोर्ट को दे दिया गया है। आपात स्थितियों में उद्योग निदेशालय को मजीठा हाउस छोटा शिमला और भ्राता सदन विकासनगर भेजा गया , लेकिन अब मजीठा हाउस वाली बिल्डिंग खतरे में आ गई है। 
इस भवन के एक तरफ से शुरू हुआ भूस्खलन फ्लावर डे तक गया है और इसमें 20 से ज्यादा पेड़ भी गिरे हैं। करीब 8 गाडिय़ां इस मलबे में दब गई हैं। हालांकि अभी तक मजीठा हाउस को खाली करने को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। उद्योग निदेशक अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के दौरे पर हैं। उनके वापस आने के बाद ही परिस्थितियों का आकलन होगा और फिर अगला फैसला लिया जाएगा। न्यू फ्लावर डेल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन से 20 के करीब पेड़ गिर गए हैं। इन पेड़ोंं के गिरने से मलबे के नीचे आठ गाडिय़ां दब गई हैं। इस वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। 
ये रास्ता छोटा शिमला को मलयाणा से जोड़ता है। इस रास्ते पर मलबा गिरने की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है। यहां पर अब स्थानीय लोग मलबे के ऊपर से अपनी जान को हथेली में रखकर चल रहे हैं। न्यू फ्लावर डेल सोसाइटी के प्रधान अमन वर्मा ने कहा कि यहां पर भारी भूस्खलन की वजह से जितने पेड़ गिरे हैं , उन्हें स्थानीय लोगों ने खुद से कटवाया है। मल्याणा वार्ड की पार्षद सुनिधि वर्मा ने कहा कि यहां पर मलबे की वजह से पाइप लाइन टूटने से पानी की सप्लाई बंद है। साथ यहां की स्ट्रीट लाईटे मलबे से टूट गई हैं। वीरवार को मुख्य सचिव, शहरी विकास विभाग के सचिव और महापौर शिमला सुरेंद्र चौहान ने इस क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow