पॉलिसी के नाम पर जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से ठगे 7 लाख , आरोपी गिरफ्तार 

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को पंजाब के मोहाली से काबू किया। आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी मोहन सिंह रावत के रूप में की गई

Aug 18, 2023 - 20:14
 0  134
पॉलिसी के नाम पर जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से ठगे 7 लाख , आरोपी गिरफ्तार 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  18-08-2023
जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को पंजाब के मोहाली से काबू किया। आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी मोहन सिंह रावत के रूप में की गई है। गौरतलब है कि जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान द्वारा एक निजी बीमा कंपनी की पॉलिसी खरीदी गई थी, जिसके प्रीमियम वह समय अनुसार अदा कर रहे थे। 
इसी बीच इसी बीमा कंपनी में नियुक्त मोहन सिंह रावत ने अधिकारी के पास पहुंचकर एकमुश्त प्रीमियम जमा करवा कर अधिक लाभ मिलने की बात कही, जिसके चलते नरेश धीमान ने मोहन सिंह रावत को 6.94 लाख रुपए प्रीमियम जमा करवाने के लिए दे दिए , लेकिन मोहन सिंह रावत ने इन पैसों को कंपनी के कार्यालय में जमा नहीं करवाया। 
जांच पड़ताल करने पर अधिकारी को पता चला कि एकमुश्त प्रीमियम जमा करवाने पर किसी भी प्रकार का कोई लाभ बीमा कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा और न ही उनसे लिया गया पैसा कंपनी के कार्यालय में जमा कराया गया है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत सौंपी। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। अब इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow