खुलासा : जहरीला हो गया हिमाचल का भूजल , बद्दी बरोटीवाला के पानी में कैंसर पैदा करने वाले जहरीले तत्व 

अब न केवल हिमाचल प्रदेश की आबोहवा ज़हरीली हो गई है , बल्कि प्रदेश का भूमिगत जल भी अब कैंसर पैदा कर सकता है। इस बात का खुलासा आईआईटी मंडी के शोधार्थियों द्वारा की गई रिसर्च में किया गया है। जानकारी के मुताबिक आईआईटी मंडी और जम्मू के शोधार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र में भूजल के सैंपल लिए , जब इन सैंपलों का लैब में परीक्षण किया गया तो चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए

Jun 13, 2024 - 19:38
 0  66
खुलासा : जहरीला हो गया हिमाचल का भूजल , बद्दी बरोटीवाला के पानी में कैंसर पैदा करने वाले जहरीले तत्व 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  13-06-2024
अब न केवल हिमाचल प्रदेश की आबोहवा ज़हरीली हो गई है , बल्कि प्रदेश का भूमिगत जल भी अब कैंसर पैदा कर सकता है। इस बात का खुलासा आईआईटी मंडी के शोधार्थियों द्वारा की गई रिसर्च में किया गया है। जानकारी के मुताबिक आईआईटी मंडी और जम्मू के शोधार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र में भूजल के सैंपल लिए , जब इन सैंपलों का लैब में परीक्षण किया गया तो चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए। बताते हैं कि बद्दी बरोटीवाला में जो भूजल है वह इतना प्रदूषित हो गया है कि इस पानी में कैंसर पैदा करने के तत्व पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बड़ी वाला के पानी के नमूनों में जस्ता , सीसा , कोबाल्ट , निकल और क्रोमियम की मात्रा पाई गई है। बताते हैं कि उपरोक्त सभी तत्व कैंसर को पैदा करने वाले होते हैं। 
शोधकर्ताओं का कहना है कि बद्दी बरोटीवाला का भूजल इतना प्रदूषित हो गया है कि अत्यधिक रासायनिक तत्व होने के चलते अब इसमें कैंसर के तत्व पाए गए हैं। आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ सिविल एंड एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक स्वामी और शोधकर्ता उत्सव राजपूत ने आईआईटी जम्मू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नितिन जोशी के साथ मिलकर शोधपत्र प्रकाशित किया है। शोधपत्र प्रतिष्ठित जर्नल साइंस ऑफ द टोटल एनवायरनमेंट में प्रकाशित हुआ है। इस रिसर्च में पाया गया की जमीन में कौन सी धातु ज्यादा खतरनाक है और गांव के अलग-अलग इलाकों में इन धातुओं की मात्रा का सेहत पर क्या फर्क पड़ रहा है या आसान भाषा में कहे तो इस शोध में यह जाना गया है कि दूषित पानी पीने से कौन सी बीमारियां हो सकती है और किन इलाकों में ज्यादा प्रदूषित पानी पाया जा रहा है। रिसर्च में पाया गया कि हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक औद्योगीकरण के चलते बद्दी बरोटीवाला क्षेत्र में जो भूजल है जिसमें भारी मात्रा में रासायनिक तत्व पाए गए हैं। 
बताते हैं कि न केवल बद्दी बरोटीवाला बल्कि हिमाचल प्रदेश के कालाआम और पांवटा साहिब के भूजल में भी रासायनिक तत्व का अंदेशा है। शोथ के मुताबिक अब इस पर रिसर्च की जानी है कि क्या हिमाचल प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्र में भी भूजल दूषित हो रहा है या केवल मात्र बद्दी बरोटीवाला का पानी ही पीने लायक नहीं है। आईआईटी जम्मू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नितिन जोशी ने इस शोध के उद्देश्य के बारे में कहा है कि बद्दी बरोटीवाला के पानी की जांच से पता चला है कि इस पानी में बेहद खतरनाक जहरीले तत्व पाए गए हैं जो कैंसर जैसी बीमारियां बीमारियां पैदा हो सकती है। डॉक्टर जोशी ने कहा कि प्रदूषण भूजल को साफ करना बहुत जटिल व खर्चीली प्रक्रिया है। 
ऐसे में प्रदूषित पानी को साफ करने की तकनीक को बेहतर बनाने की जरूरत है। यदि शोधार्थियों द्वारा की गई रिसर्च सही साबित होती है तो आने वाले समय में यह प्रदेश की जनता के लिए खतरे की घंटी है। बताते हैं कि अत्यधिक औद्योगीकरण के चलते जहां प्रदेश में जंगल कट रहे हैं और कंक्रीट की इमारतें खड़ी हो रही है। साथ ही कई उद्योगों द्वारा जहरीला रसायन युक्त पानी खुले में छोड़ा जाता है जो नदी नालों के साथ मिलकर भूजल को दूषित करता है। यही नहीं ऐसा भी बताते हैं कि कुछ उद्योगों द्वारा उद्योगों के अंदर ही बड़े-बड़े स्टोर टैंक बनाए हुए हैं जिससे यह पानी भूमि में समा जाता है और इससे भूमिगत जल दूषित हो रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow