मंडी के सैंठी में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों की नगदी और सामान ले उड़े शातिर 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के गांव सैंठी में दो घरों में चोर सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान को चुरा ले गए.....

Jun 14, 2024 - 16:21
 0  11
मंडी के सैंठी में चोरों ने लगाई सेंध, हजारों की नगदी और सामान ले उड़े शातिर 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    14-06-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के गांव सैंठी में दो घरों में चोर सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान को चुरा ले गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सैंठी निवासी जगदीश चंद के घर से देर रात चोरों ने ताले तोड़कर कमरे में रखी आलमारियों और अन्य स्थानों में रखे हुए घरेलू सामान को उथल-फुथल कर घर में रखे कई चीजों को उड़ा कर ले गए हैं। 

जबकि मकान मालिक के भाई ज्ञान चंद राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका भाई जगदीश चंद अपने परिवार के साथ लुधियाना में परिवार के साथ रहते हैं और वह दोनों भी बीमार है और लुधियाना में उपचारधीन हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस चोरी की घटना की जानकारी अपने भाई को दी। उनके भाई जगदीश के मुताबिक घर से सोने के गहने और चांदी सहित पांच हजार की नगदी चोर उठा ले गए हैं। ज्ञानचंद ने बताया कि उनके घर के ताले तोड़कर सामान को उथल-फुथल कर बर्तन और घर में रखी गई गिफ्ट को भी कर उड़ा ले गए हैं। 

इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी लडभड़ोल टीम के प्रभारी अनिल कटोच ने मौके का जायजा लिया और चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चोरों की धर पकड़ की जा रही है और जल्द कर सलाखों के पीछे होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow