गणतंत्र दिवस पर जगत प्रकाश नड्डा ने विकसित भारत और अंत्योदय के संकल्प को दोहराया
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के शिल्पकारों तथा स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-01-2026
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और अंतिम पंक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि सभी मिलकर राष्ट्र की समग्र प्रगति, एकता और अखंडता के लिए कार्य करें। अंत में जगत प्रकाश नड्डा ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है और हम सभी मिलकर एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
What's Your Reaction?



