ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा पंजाब पुलिस का फर्जी डीएसपी , गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर  घूम रहा था शख्स

खुद को डीएसपी बताना पंजाब के एक व्यक्ति की काफी महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने जहां उक्त फर्जी डीएसपी का चालान काटा, वहीं उसकी गाड़ी से नीली बत्ती को भी उतरवा दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने बणे-दी-हट्टी के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी ( पीबी 08एफएफ-0885 ) मुबारकपुर की ओर से आई , जिसे ट्रैफिक इंचार्ज मुख्य आरक्षी परमजीत पर आधारित टीम ने जांच के लिए रोका

Jun 15, 2024 - 18:37
 0  23
ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा पंजाब पुलिस का फर्जी डीएसपी , गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर  घूम रहा था शख्स

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  15-06-2024
खुद को डीएसपी बताना पंजाब के एक व्यक्ति की काफी महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने जहां उक्त फर्जी डीएसपी का चालान काटा, वहीं उसकी गाड़ी से नीली बत्ती को भी उतरवा दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने बणे-दी-हट्टी के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी ( पीबी 08एफएफ-0885 ) मुबारकपुर की ओर से आई , जिसे ट्रैफिक इंचार्ज मुख्य आरक्षी परमजीत पर आधारित टीम ने जांच के लिए रोका। 
गाड़ी पर लगी नीली बत्ती के बारे जब पुलिस ने पूछा तो गाड़ी चला रहे परमंत सिंह निवासी न्यू गोविंद नगर सोडल रोड जालंधर ने खुद को पंजाब का डीएसपी बताया और पुलिस कर्मियों पर उसकी गाड़ी को रोकने को लेकर रौब झाड़ने लगा। जब जांच कर्मियों ने उससे उसका पहचान पत्र मांगा तो वह आनाकानी करने लग पड़ा। 
उसके बाद जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती की तो कहने लगा उसका भाई पंजाब पुलिस में डीएसपी तैनात है। इस पर पुलिस ने उसकी गाड़ी का चालान काट कर उसके हाथ पकड़ाया और उसकी गाड़ी पर लगी बत्ती को भी उतरवा दिया। डीएसपी अम्ब वसुधा सूद ने इसकी पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow