तेज तूफान से मंदिर पर गिरा देवदार , पेड़ गिरने की आवाज सुनकर सहम उठे ग्रामीण

देवभूमि कुल्लू की सैंज घाटी के तहत आती ग्राम पंचायत शांघड़ के लपाह क्षेत्र देवता के मंदिर पर एक बड़ा देवदार का पेड़ तेज तूफान से गिर गया , जिससे देवता आईडू का मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गुरुवार देर शाम लपाह क्षेत्र में तेज तूफान आया , जिससे लोग काफी परेशान हुए

May 31, 2024 - 17:59
 0  35
तेज तूफान से मंदिर पर गिरा देवदार , पेड़ गिरने की आवाज सुनकर सहम उठे ग्रामीण

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   31-05-2024
देवभूमि कुल्लू की सैंज घाटी के तहत आती ग्राम पंचायत शांघड़ के लपाह क्षेत्र देवता के मंदिर पर एक बड़ा देवदार का पेड़ तेज तूफान से गिर गया , जिससे देवता आईडू का मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गुरुवार देर शाम लपाह क्षेत्र में तेज तूफान आया , जिससे लोग काफी परेशान हुए। 
इस दौरान देवता आईडू के मंदिर पर पेड़ टूटकर गिर गया और मंदिर को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। मंदिर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है। घटना से देवता समाज गमगीन है। 
पेड़ गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण सहम उठे। जब मंदिर की तरफ देखा तो मंदिर टूटे पेड़ के नीचे आग गया था। देवता का मंदिर क्षतिग्रस्त होने से देवता के कारकून और हारियान स्तब्ध हो गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow