देहरा में 100 करोड़ रुपए की लागत से संयुक्त कार्यालयों के भवन का होगा निर्माण : सीएम 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा में खुलने जा रहे संयुक्त कार्यालयों के भवन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। इसमें पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड जैसे अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे

Sep 9, 2024 - 15:36
 0  8
देहरा में 100 करोड़ रुपए की लागत से संयुक्त कार्यालयों के भवन का होगा निर्माण : सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     09-09-2024

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा में खुलने जा रहे संयुक्त कार्यालयों के भवन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। इसमें पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड जैसे अन्य विभागों के अधिकारी बैठेंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू ने देहरा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक की। 

इस दौरान सीएम ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए विभिन्न कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरा में विकास की कहीं कमी न रहे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। देहरा में बिजली की तारों को भी अंडरग्राउंड किया जा रहा है। जल्द ही बिजली की तारें भूमिगत कर दी जाएंगी और देहरा की जनता तारों के जाल से मुक्त हो जाएगी।

देहरा को शिक्षा का हब बनाने के उद्देश्य से राजकीय कालेज के लिए अब 67 कनाल की जगह 150 कनाल भूमि के लिए अप्लाई किया जा रहा है, ताकि देहरा में एक बहुमंजिला शिक्षण संस्थान बन सके। इसके साथ ही 50 करोड़ से भी अधिक की पेयजल योजनाएं खबली, धवाला, नक्केड़ खड्ड व आसपास की पंचायतों के लिए तैयार की जा रही हैं। 

वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा कि देहरा में सोलर सिस्टम पर भी स्टडी की जा रही है। इस पर भी कोई योजना बना कर अगले बजट में प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा देहरा में सडक़ निर्माण के कार्यों सहित जल स्रोतों के उपयुक्त दोहन के संदर्भ में भी उचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि इन योजनाओं का लाभ लोगों तक जल्द पहुंचाया जा सके। उन्होंने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित बनाने के लिए देहरा में लैंड बैंक बनाने के भी निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow