नगर निगम शिमला ने शुरू की ड्रोन मैपिंग,भूमि समेत हर भवन की बनेगी आईडी

राजधानी में सरकारी और निजी जमीन से लेकर हर भवन की पहचान के लिए अब अलग यूनिक आईडी बनाई जाएगी। राजधानी में हर संपत्ति का पुख्ता रिकॉर्ड रखने के लिए नगर निगम शिमला ने ड्रोन के जरिये वार्डों में मैपिंग का काम शुरू

Jan 7, 2024 - 12:43
 0  18
नगर निगम शिमला ने शुरू की ड्रोन मैपिंग,भूमि समेत हर भवन की बनेगी आईडी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-01-2024

राजधानी में सरकारी और निजी जमीन से लेकर हर भवन की पहचान के लिए अब अलग यूनिक आईडी बनाई जाएगी। राजधानी में हर संपत्ति का पुख्ता रिकॉर्ड रखने के लिए नगर निगम शिमला ने ड्रोन के जरिये वार्डों में मैपिंग का काम शुरू कर दिया है। 

इससे जहां नगर निगम शिमला को शहर में निगम की संपति का डाटा और वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि ड्रोन के जरिए शहर में प्रॉपर्टीज का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिससे नगर निगम की प्रॉपर्टीज के वर्तमान स्वरूप का डाटा उपलब्ध होगा। इन प्रॉपर्टीज को आने वाले समय में बेहतर रखरखाव और इनकम का जरिया बनाया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि शहर में सभी वार्डों में संपत्ति का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा जिससे न सिर्फ यहां बने भवन बल्कि  सार्वजनिक रास्ते और सड़कों का भी रिकॉर्ड प्राप्त होगा। जिसके आधार पर भविष्य में विकास योजनाओं का खाका तैयार किया सकता है। 

महापौर ने बताया कि ड्रोन मैपिंग की शुरुआत कृष्णा नगर वार्ड से की गई है और मैपिंग प्रक्रिया पूरा होने पर रिकॉर्ड के आधार पर प्रत्येक संपत्ति की यूनिक आईडी भी बनाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow