नौहराधार में चिट्टे की तस्करी करते रंगे हाथ धरे 3 युवक
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय नौहराधार के समीप संगड़ाह पुलिस ने चिट्ठा अथवा हेरोइन के साथ 3 युवकों को धर दबोचा
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 25-01-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय नौहराधार के समीप संगड़ाह पुलिस ने चिट्ठा अथवा हेरोइन के साथ 3 युवकों को धर दबोचा है।
पुलिस से जानकारी अनुसार नौहराधार के ओम प्रकाश पुत्र बलदेव सिंह, कुलदीप उर्फ मांटा पुत्र भूपेन्द्र सिंह तथा आशीष पुत्र भीम सिंह गांव चौकर तहसील नौहराधार के खिलाफ संगड़ाह थाने में ND&PS Act के तहत FIR दर्ज की गई है।
इन्हें Court में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम को पेट्रोल पम्प (छिनाड़ी) नौहराधार के पास उनकी गाड़ी के अंदर से अगली बाई खिड़की के निचले रेक 3 सिल्वर फोइल पेपर व एक प्लास्टिक की पुड़िया में रखा 2.57 ग्राम चिट्टा अथवा हीरोइन बरामद किया गया।
What's Your Reaction?