पटवारियों को तुरंत देनी होगी ज्वलंत मुद्दों की सूचना , उपायुक्त ने 12 रजिस्टर का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज कुमारसैन उपमंडल के तहत पटवारियों के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि पटवारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें और आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला शिमला का गुड गवर्नेंस इंडेक्स में रैंक सबसे नीचे है और इसमें सुधार करने के लिए सभी विभागों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी होगी

Dec 3, 2025 - 19:19
 0  3
पटवारियों को तुरंत देनी होगी ज्वलंत मुद्दों की सूचना , उपायुक्त ने 12 रजिस्टर का किया औचक निरीक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-12-2025

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने आज कुमारसैन उपमंडल के तहत पटवारियों के साथ बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि पटवारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें और आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला शिमला का गुड गवर्नेंस इंडेक्स में रैंक सबसे नीचे है और इसमें सुधार करने के लिए सभी विभागों को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी होगी। उन्होंने कहा कि पटवारी को अपना पटवार सर्कल नहीं छोड़ना चाहिए। कई जगह ऐसा पाया जाता है कि पटवारी कार्यालय में मौजूद नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार ने चिट्टा मुक्त हिमाचल का अभियान शुरू किया है। इसे धरातल पर उतारने के लिए पटवारी फील्ड में काम करें। 
21 पटवार सर्कल के कार्यालय अपग्रेड किए जाएंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी तीन दिनों में इसके बारे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के ज्वलंत मुद्दों की सूचना पटवारी तहसीलदार को सूचित करेंगे। फिर तहसीलदार उपायुक्त कार्यालय में सूचना सांझा करेंगे। वहीं एसडीएम भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को सीधे उपायुक्त कार्यालय के ध्यान में लाएंगे ताकि समय पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि पटवारियों को 12 रजिस्टर का रख रखाव करना होता है लेकिन पटवारी इन रजिस्टर में रिकॉर्ड भर नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्टर में एंट्री किए कार्य को अंजाम देना गलत है। उपायुक्त ने पटवार सर्कल कुमारसेन के पटवारी से 12 रजिस्टर मंगवाए और जब इनकी चेकिंग की गई तो कई सालों से एंट्री नहीं पाई गई। 
इसके साथ निरीक्षण एंट्री भी नहीं पाई। उपायुक्त ने सभी पटवारियों को निर्देश दिए कि सारी एंट्री होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब भूमि मालिकों के हकों की रक्षा के लिए पटवारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक योग्य लोगों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विशेष आपदा राहत पैकेज 2023 के तहत प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध की दिशा में भी कार्य किया जाये। बैठक में एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एसडीएम मुकेश, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने ग्रामीण राजस्व कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान रिकॉर्ड को भी जांचा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड का रख रखाव बेहतरीन तरीके से किया जाए।
                              

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow