शिमला के कोटखाई में भीषण अग्निकांड , कड़ाके की ठंड में आठ परिवार हुए बेघर , 50 कमरों के दो मकान हुए खाक 

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र में भयंकर अग्निकांड हो गया। गरावग पंचायत के तहत बड़वी गांव में बुधवार दोपहर आग लगने से चार मकान जल गए। समय के साथ आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि 50 कमरों वाला पूरा मकान समूह राख के ढेर में तब्दील हो गया। इन मकानों में कुल आठ परिवार रहते थे , इनके आशियाने पूरी तरह नष्ट हो गए

Dec 3, 2025 - 19:43
 0  3
शिमला के कोटखाई में भीषण अग्निकांड , कड़ाके की ठंड में आठ परिवार हुए बेघर , 50 कमरों के दो मकान हुए खाक 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-12-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र में भयंकर अग्निकांड हो गया। गरावग पंचायत के तहत बड़वी गांव में बुधवार दोपहर आग लगने से चार मकान जल गए। समय के साथ आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि 50 कमरों वाला पूरा मकान समूह राख के ढेर में तब्दील हो गया। इन मकानों में कुल आठ परिवार रहते थे , इनके आशियाने पूरी तरह नष्ट हो गए। आग की शुरुआत प्रकाश सावंत के मकान से बताई जा रही है। अचानक उठे तेज धुएं और लपटों को काबू करने में परिवारजन असमर्थ रहे। कुछ ही मिनटों में आग फैल गई। 
पीड़ित परिवारों में प्रकाश सावंत , प्रताप सांवत , बालवीर सावंत , सुरेश सावंत , मूरतू देवी पत्नी जोबन दास , राजेंद्र, प्रवीण और अमित के परिवार शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोटखाई दमकल विभाग की टीम लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इसके बाद चमैन , जुब्बल और रोहड़ू से भी दमकल वाहन पहुंचे और आग को काबू में करने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। गांव में देर शाम तक जलने की गंध और धुएं के गुबार उठते दिखाई देते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार घटना में लगभग सात करोड़ रुपये का भारी नुकसान आंका गया है। 
परिवारजन घरों से कुछ भी नहीं बचा सके। नायब तहसीलदार कोटखाई, कलम सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के रूप में प्रति परिवार पांच हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। साथ ही बेघर हुए परिवारों के ठहरने की गांव में ही व्यवस्था कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे को क्षेत्र की हालिया समय की सबसे बड़ी आग की घटना बताया। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सरकार और प्रशासन से शीघ्र अतिरिक्त मदद की मांग की है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow