पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करें ग्रामीण , पूर्व विधायक किरनेश जंग ने जनता से की अपील

वन विभाग पांवटा साहिब द्वारा गोरखुवाला पंचायत के श्यामपुर में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की। इस दौरान वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्य राज सहित वन कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए , जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकेगा

Aug 23, 2024 - 19:43
 0  17
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण करें ग्रामीण , पूर्व विधायक किरनेश जंग ने जनता से की अपील
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  23-08-2024
वन विभाग पांवटा साहिब द्वारा गोरखुवाला पंचायत के श्यामपुर में पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की। इस दौरान वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्य राज सहित वन कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए , जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकेगा। 
पंचायत के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली। अपने संबोधन में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि वन विभाग द्वारा पांवटा साहिब में लगातार बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो और अधिक से अधिक पौधारोपण में भाग ले। जंग ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और हमें उनकी सुरक्षा और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। 
इस मौके एसीएफ आदित्य शर्मा , जहागीर अली , संदीप कुमार , बलदेव सिंह , प्रदीप चौहान , मोहब्बत अली , आरओ भगानी काकू राम , बीओ रजनीश गुप्ता , किशन ठाकुर , घासी राम , सोहन सिंह , पृथ्वी चन्द , नैन सिंह , तोहिद अली , साकिर अली ,रामपाल , हुसैन मोहमद , अतर सिंह , रूपेंद्र,पप्पू ,अशोक कुमार , हैदर , इकराम , सुमेंदर आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow