ख़ुशख़बरी : अब प्रशासनिक परीक्षा में नहीं होगा मानसिक तनाव , 17 सितंबर को जोकटा अकादमी करवा रही मेगा टेस्ट

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तरी भारत के विख्यात नामी संस्थान जोक्टा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ अब हिमाचल में मेगा टेस्ट करवाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक जोकटा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा 17 सितंबर 2023 को प्रशासनिक परीक्षा ( HAS prelims mega test ) का आयोजन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा

Sep 9, 2023 - 16:59
Sep 9, 2023 - 19:36
 0  145
ख़ुशख़बरी : अब प्रशासनिक परीक्षा में नहीं होगा मानसिक तनाव , 17 सितंबर को जोकटा अकादमी करवा रही मेगा टेस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-09-2023

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तरी भारत के विख्यात नामी संस्थान जोक्टा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ अब हिमाचल में मेगा टेस्ट करवाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक जोकटा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा 17 सितंबर 2023 को प्रशासनिक परीक्षा ( HAS prelims mega test ) का आयोजन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है।  गौर हो कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को पूरे हिमाचल के जिला मुख्यालय में HAS की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा के कारण राज्य लोक सेवा आयोग ने दो बार परीक्षा को पोस्टपोन किया है और अब नई तारीख 1 अक्टूबर 2023 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
इस वर्ष राज्य लोकसभा आयोग द्वारा 9 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए थे जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अब छात्र जोरों शोरों से तैयारी में जुटे हैं। बढ़ती बेरोजगारी के कारण अभ्यर्थियों के ऊपर अधिक प्रेशर होता है तथा एग्जामिनेशन हॉल में वह उसे प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं , जिसके कारण कई बार मेहनत करके भी उनको अच्छा परिणाम नहीं मिलता है और अंत में निराशा ही हाथ लगती है। Jokta अकादमी ने सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को ठीक उसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया है जैसा की राज्य लोक सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा में होता है। अकादमी का प्रयास है कि छात्रों के लिए ठीक वैसा ही माहौल तैयार किया जाए जैसा कि एग्जामिनेशन हॉल में होता है , जिससे उनको अपनी तैयारी का अनुभव हो सके और उन्हें कितना मेहनत करनी है इसका पता चल सके। 
सामान्य तौर पर देखा जाता है कि अभ्यर्थी तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी करते हैं या किसी कोचिंग सेंटर का सहारा लेते हैं , लेकिन इस प्रकार वह एक अकादमी या सेल्फ तक ही सीमित रह जाते हैं। जोकटा अकादमी के प्रयास से तैयारी कर रहे छात्रों को पूरे हिमाचल के कंपटीशन का पता चलेगा और खुद के मूल्यांकन में भी सफलता मिलेगी। जोकटा अकादमी के प्रबंधक सुरेश जोकटा ने बताया 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर एग्जाम करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए  होने वाली परीक्षा  के लिए चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाये गए है , जबकि हिमाचल में धर्मशाला ,  नाहन , मंडी , सोलन तथा हमीरपुर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 सितंबर से शुरू हो गया है जो की 11 सितंबर तक जारी रहेगा।  
परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर तक रहेगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमे पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा जिसका समय सुबह 11:00 से 1:00 तक रहेगा , जबकि दूसरा पेपर दो से सायं 4:00 तक एप्टीट्यूड एनालिसिस का होगा। हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन बड़े लेवल पर पहली बार हो रहा है। गौर हो कि जोकटा अकादमी चंडीगढ़ हर वर्ष हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अपने बेहतर परिणाम के लिए जानी जाती है। हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार की परीक्षा की तैयारी के लिए जोकटा अकादमी द्वारा लिखी गई पुस्तक संपूर्ण हिमाचल में सभी विद्यार्थियों की पहली पसंद है जिसके चलते  मार्केट में इस किताब की सर्वाधिक मांग है। 
आपको बता दे की नई लक्ष्य एकेडमी नहान ने भी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान इस प्रकार के तीन मेगा टेस्ट कराए थे जिससे अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा से पहले खुद को परखने का मौका मिला था और अंत में बेहतर परिणाम भी मिले थे।  न्यू लक्ष्य अकैडमी नाहन के तीनों मेगा टेस्ट केवल निम्न स्तर की परीक्षाओं के लिए ही थे , लेकिन जोकटा अकादमी चंडीगढ़ द्वारा हिमाचल प्रदेश में पहली बार सिविल परीक्षा के लिए इस प्रकार के टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 8628864475,8894538211,9779464470,9779464470  व 8894604975 पर हासिल की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow