बद्रीपुर-खारा सड़क के लिए आठ करोड़ मंजूर,आठ किलोमीटर लंबी सड़क का होगा सुधारीकरण.....

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में उपमंडल पांवटा साहिब की एक सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। बद्रीपुर गुज्जर बस्ती से खारा तक आढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का सुधारीकरण होगा

Nov 3, 2023 - 15:36
 0  39
बद्रीपुर-खारा सड़क के लिए आठ करोड़ मंजूर,आठ किलोमीटर लंबी सड़क का होगा सुधारीकरण.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     03-11-2023

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में उपमंडल पांवटा साहिब की एक सड़क के लिए 8 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। बद्रीपुर गुज्जर बस्ती से खारा तक आढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का सुधारीकरण होगा।

बता दे की कुछ स्थलों पर सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD)जल्द इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। पावंटा साहिब के बद्रीपुर-गुज्जर बस्ती से लेकर खारा तक संपर्क सड़क के सुधार के लिए फाइल सरकार को भेजी गई थी,यह सड़क कई स्थलों पर खस्ताहाल और कुछ स्थलों पर कम चौड़ी है।

अब इस योजना के तहत सड़क का टरिंग कार्य होगा।  सड़क निर्माण के लिए आठ करोड़ बजट मंजूर हुआ है बीएस चौधरी, सीताराम, धनवीर सिंह और रामपाल ने बताया कि यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। सड़क के तैयार होने से लोगों को सुविधा होगी। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दलीप सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (तीसरे चरण के तहत इस योजना को करीब आठ करोड़ के बजट की स्वीकृति मिली है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इसके बाद बद्रीपुर से खारा तक मार्ग का सुधारीकरण किया जाएगा इतना ही नहीं जामनीवाला, चाईकुआं, निचला खारा, बनारु बस्ती, निचली पड़ खारा तक के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली आठ किलोमीटर लंबी सड़क का सुधारीकरण होने से लोगों को सुविधा होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow