पेयजल की किल्लत के चलते एक प्रतिनिधिमंडल ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

शिलाई गावँ में पीने के पानी का संकट बरकरार है मंगलवार को युवा संघर्ष समिति के युवा, कस्तूरबा महिला मंडल तथा प्रगति महिला मंडल की महिलाएं पेयजल की किल्लत के चलते एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला तथा ज्ञापनो के माध्यम से पेयजल किल्लत की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग

Sep 17, 2024 - 19:38
 0  21
पेयजल की किल्लत के चलते एक प्रतिनिधिमंडल ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   17-09-2024

शिलाई गावँ में पीने के पानी का संकट बरकरार है मंगलवार को युवा संघर्ष समिति के युवा, कस्तूरबा महिला मंडल तथा प्रगति महिला मंडल की महिलाएं पेयजल की किल्लत के चलते एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला तथा ज्ञापनो के माध्यम से पेयजल किल्लत की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की गई। 
 
कस्तूरबा महिला मंडल,प्रगति महिला मंडल की महिलाओं सीमा देवी,लीला नेगी,सोरतो देवी,बालमा देवी,वबीता देवी,रीता देवी,अतरो देवी,तारा देवी,सुशील तोमर,सन्नी देवी, जग्गो देसाइक,विद्या देवी,कौशल्या,सत्य तोमर,किरण,सुमित्रा आदि ने बताया कि शिलाई के लिए दशकों पूर्व बनी नेडा खड्ड उठाऊ पेयजल योजना से शिलाई बाजार को ही नियमित पेयजल मिलता है। 

बताते चले कि शिलाई गावँ की पापो का खाला से आने वाली प्रवाह पेयजल लाइन विभागीय लापरवाही की शिकार हो गई है जिससे पेयजल की अधिक किल्लत हो गई जल शक्ति विभाग पेयजल की इस लाइन को वर्षों से ठीक नही कर पा रहा है जिसके कारण गावँ के कुछ लोगो ने इसी पेयजल के स्त्रोत से निजी पेयजल लाइनें प्लास्टिक पाइपों में अपने घर तक पानी पहुंचाया है लेकिन विभाग बंद पड़ी इस पेयजल लाइन को चालू नही कर पाया है। 

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत शिलाई ने भी अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल शिलाई को पारित एक प्रस्ताव में लिखा है कि शिलाई गावँ के ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है तुरंत नई उठाऊ योजना डूमोट से शिलाई को शुरू की जाए पंचायत प्रधान शीला नेगी ने बताया कि गावँ के करीब 400 परिवारो के लिए सरकार द्वारा नई उठाऊ पेयजल योजना डूमोट से बनाई है जिसका ट्रायल भी हो चुका है। 

इस योजना को तुरंत चालू किया जाए। उधर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप चौहान ने महिलाओं व ग्रामीण युवाओं की पेयजल समस्या ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा डूमोट खड्ड से गावँ शिलाई के लिए पृथक निर्मित उठाऊ योजना को चालू कर दी जाएगी जिससे ग्रामवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow