पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा महानिदेशक सीआईडी नियुक्त 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी डॉक्टर अतुल वर्मा को महानिदेशक सीआईडी बना दिया है। हिमाचल सरकार के गृह विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी

Mar 1, 2024 - 13:34
 0  11
पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा महानिदेशक सीआईडी नियुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       01-03-2024

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी डॉक्टर अतुल वर्मा को महानिदेशक सीआईडी बना दिया है। हिमाचल सरकार के गृह विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

जिसमें बताया गया है कि सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आईपीएस एचपी-1991 बैच के डॉ. अतुल वर्मा को महानिदेशक सीआईडी की जिम्मेदारी दी है। अभी तक इस पद पर सतवंत अटवाल त्रिवेदी थे। जिन्हें तत्काल प्रभाव से इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

राजनीतिक उठापटक के बाद सरकार की पहली गाज खुफिया तंत्र पर गिरी है। सरकार ने राज्य गुप्तचर विभाग यानी सीआईडी प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल से यह अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया है। अटवाल की जगह डाॅ. अतुल वर्मा को सीआईडी महानिदेशक की नियुक्ति दी गई है।

वर्मा 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सुक्खू ने राजनीतिक घटनाक्रम के लिए खुफिया तंत्र को भी जिम्मेदार ठहराया है। सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के जवान शिमला से एस्कॉर्ट कर बागी विधायकों को पंचकूला ले गए, मगर गुप्तचर विभाग इसकी सूचना सरकार को नहीं दे पाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow