प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज, 4 व 5 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य की राजधानी शिमला में जुलाई में सामान्य से 70 फीसदी, मंडी में 49 फीसदी और कुल्लू जिले में 25 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-08-2025
हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य की राजधानी शिमला में जुलाई में सामान्य से 70 फीसदी, मंडी में 49 फीसदी और कुल्लू जिले में 25 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
इन तीनों जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और जन संपत्ति को नुकसान की कई घटनाएं सामने आई हैं। वर्ष 2023 में जुलाई महीने में सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, जिससे पूरे प्रदेश में भारी तबाही मची थी। इस बार मानसून अपेक्षाकृत संतुलित रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर फिर भी बारिश ने कहर बरपाया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 4 और 5 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
विशेष रूप से निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में जलभराव, नदियों व नालों में जलस्तर बढ़ने तथा भूस्खलन की घटनाएं होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मौसम विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
What's Your Reaction?






