फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए 23 जुलाई तक करें आवेदन :खेल अधिकारी

हिमाचल प्रदेश खेल परिषद द्वारा खेलो इंडिया केंद्र नाहन में फुटबॉल हेतु पास्ट चैंपियन एथलीट का एक पद अस्थाई आधार पर भरा जाएगा

Jul 11, 2025 - 20:05
 0  5
फुटबॉल पास्ट चैंपियन एथलीट पद के लिए 23 जुलाई तक करें आवेदन :खेल अधिकारी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     11-07-2025

हिमाचल प्रदेश खेल परिषद द्वारा खेलो इंडिया केंद्र नाहन में फुटबॉल हेतु पास्ट चैंपियन एथलीट का एक पद अस्थाई आधार पर भरा जाएगा जिसके लिए आवेदन 23 जुलाई, 2025 तक निर्धारित प्रपत्र पर  [email protected]   अथवा  [email protected] पर ईमेल के माध्यम जमा कराने होंगे।

यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा ने देते हुए बताया कि फुटबॉल पूर्व चैंपियन एथलीट पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जबकि योग्य मामलों में आयु में छूट दी जा सकती है। आवेदक अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सीनियर, एआईयू या खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में भागीदारी अथवा पदक विजेता होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र एवं नियम व शर्ते विभागीय वेबसाईट www.himachal.nic.in/yss पर उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग व जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मुख्यालय शिमला से 0177-2622032 पर सम्पर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow