होटलों को ही नहीं प्रदेश की धरोहरों को बेचने पर तुली सुक्खू सरकार : विपिन सिंह परमार

हिमाचल प्रदेश को एक लाख करोड़ के कर्ज में डूबोने के बाद सुक्खू सरकार द्वारा अब हिमाचल पर्यटन निगम के 14 होटलों को निजी हाथों में सौंपने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं सुलह विस क्षेत्र के भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार आर्थिक बदहाली का झूठा रोना रोकर सरकारी सम्पत्तियों को बेचने पर तुली

Jul 11, 2025 - 20:02
 0  5
होटलों को ही नहीं प्रदेश की धरोहरों को बेचने पर तुली सुक्खू सरकार : विपिन सिंह परमार

कहा एचपीटीडीसी का राजस्व 100 करोड़ पार तो होटल घाटे में कैसे

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    11-07-2025

हिमाचल प्रदेश को एक लाख करोड़ के कर्ज में डूबोने के बाद सुक्खू सरकार द्वारा अब हिमाचल पर्यटन निगम के 14 होटलों को निजी हाथों में सौंपने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं सुलह विस क्षेत्र के भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार आर्थिक बदहाली का झूठा रोना रोकर सरकारी सम्पत्तियों को बेचने पर तुली हुई है। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे पहले प्रदेश हाईकोर्ट से 18 होटलों को घाटे से उभारने के लिए समय मांगा था मगर सरकार अपने प्रयासों में असफल रही तथा अब सरकार पुनः 14 होटलों को निजी हाथों में देने की तैयारी में हैं। विपिन सिंह परमार ने कहा कि इन 14 होटलों में ऐसे कई होटल हैं जिन्हे प्रदेश की धरोहर के रुप में भी पर्यटक देखते हैं, जिन्हे बेचना तर्क संगत नहीं है। 

प्रदेश सरकार ने जनता के साथ उच्च न्यायालय को भी गुमराह किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सुक्खू सरकार को चलाने में पूरी तरह से नाकाम हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सुक्खू सरकार ने झूठी रिपोर्ट तैयार कर 18 होटलों को घाटे में दिखाया था ताकि होटलों को निजी हाथों में देकर अपने चेहतों को खुश किया जा सके। 

होटलों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को फिर से रोजगार जाने का डर पैदा हो चुका है। नियमित व अनियमित कर्मचारीे पूरी तरह से बेरोजगारी की दलदल में जा गिरेंगे। एचपीटीडीसी के चेयरमैन आरएस बाली सरकार से इस मामले में पुनःविचार की बात कर रहे हैं तथा अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हें कि मंत्रीमंडल की बैठक में इन होटलों को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई थी, 

जबकि होटलों को सरकार खुद रेनोवेट कर बेहतर राजस्व कमा सकती है। ऐसे में प्रश्न खड़ा होता है कि क्या सरकार में यह विरोधावहास जनता को गुमराह करने के लिए हो रहा है? क्या सरकार ने होटलों को लेकर जो फैंसला लिया उसकी जानकारी एचपीटीडीसी के चेयरमैन को नहीं दी गई? अगर एचपीटीडीसी के चेयरमैन आरएस बली 200 करोड़ राजस्व इन होटलों से कमाने की बात कर रहे हैं तो सरकार किसके इशारे पर काम कर रही है। 

अगर एचपीटीडीसी ने 100 करोड़ का राजस्व पार किया है तो सुक्खू सरकार क्यों इन होटलों को घाटे में दिखाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि यदि ये होटल निजी हाथों में जाते हैं तो न केवल पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लगेगा बल्कि सैकड़ों स्थानीय लोगों का रोजगार भी खतरे में पड़ जाएगा। सरकार ने ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर चलाने की मंजूरी दी है, जिसका मतलब है कि जब से सरकार सत्ता में आई है सरकार का कार्यप्रणाली शून्य रही है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठा पाई है, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। सुक्खू सरकार ने कांगड़ा जिला को खोखली घोषणाओं में पर्यटन राजधानी के रुप में विकसित करने की बात कही है, जबकि हकीकत में इस पर कोई काम नहीं हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow