बनकर तैयार हो गया है फाइन आर्ट कॉलेज , जल्द होगा लोकार्पण : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पाहल में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है

Jan 18, 2024 - 19:07
 0  10
बनकर तैयार हो गया है फाइन आर्ट कॉलेज , जल्द होगा लोकार्पण : विक्रमादित्य सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-01-2024

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पाहल में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता की। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का निदान घर द्वार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की मुख्य समस्याएं बिजली एवं पानी से संबंधित रही है, जिसके निदान के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र के ननखर एवं सैंज में बिजली विभाग के सब स्टेशन का कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिसका निर्माण कार्य लगभग 20 करोड़ से पूर्ण किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि इन सब स्टेशन से क्षेत्र में बिजली की समस्या का अवश्य ही निदान होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि देवीधार से नयासेर सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है , जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। सड़क पर लगभग 14 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त चैली कडेची सड़क को भी विधायक प्राथमिकता में डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि शारडा-कजैल-जनोल सड़क मेटलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर लगभग 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग धामी मंडल के अंतर्गत 7 सड़कों के चौड़ीकरण एवं उन्नयन पर लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। 
इसके अतिरिक्त विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर लगभग 36 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शारडा जनौल में 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित फाइन आर्ट कॉलेज बनकर तैयार है, जिसका जल्द ही विधिवत रूप से लोकार्पण किया जाएगा। पूर्व विधायक सोहन लाल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, चेयरमैन बीसीसी सरोज शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिति राम लाल, प्रभारी शिमला ग्रामीण विकास कालटा, पीसीसी महासचिव चंद्र शेखर, स्थानीय पंचायत प्रधान चंद्रकांता, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित जिला के उच्च अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow