बनकला स्कूल में छात्रों दी सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीति तंवर चौहान के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा की अध्यक्षता एवं सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक अनुज पुंडीर सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-01-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में मंगलवार को सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीति तंवर चौहान के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा की अध्यक्षता एवं सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से आयोजित किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक अनुज पुंडीर सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक कुलदीप ठाकुर और अंशुल शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा सावधानियां और नियमों के बारे में बताया और जागरूक किया।
What's Your Reaction?